लेखन का महत्व
जीवन की हकीकत से रूबरू कराता
है लेखन ,
जीवन की सभी प्रकार की गतिविधियों
का समावेश है लेखन,
प्रेरणादायक प्रभावशालीनता से परिपूर्ण
है लेखन,
मानसिक विचारधारा के विकास का आधार
है लेखन,
सत्य-असत्य की पहचान बखूबी कराता है
लेखन,
तन्हा भरे जीवन का सच्चाई सा साथ
निभाता है लेखन,
न करना कभी लेखन का दुरपयोग और
अपमान कभी,
सौ प्रतिशत लेखक की लेखनी की शुद्धता
की पहचान है लेखन,