आदर-सत्कार
प्रेम कराये भावों का आदर सत्कार
नीर कराये प्यास का आदर सत्कार
उत्तर कराये प्रश्न का आदर सत्कार
फल कराये कर्म का आदर सत्कार
इन्सानियत कराये सेवा भाव का
आदर-सत्कार
विचार धारा कराये सकारात्मकता
का आदर-सत्कार
रिश्ते कराये इंसान का आदर-सत्कार
सत्संग कराये ईश्वर का आदर-सत्कार
इम्तिहान के तजुर्बे कराये सुकून भरे
जीवन का आदर-सत्कार
दुख रूपी धूप की तपिश कराये सुख
रूपी छाया का आदर-सत्कार
एहमियत कराये वक्त का आदर-सत्कार
तब होता सम्पूर्ण रूप से जीवन में
खुशहाली भरा आशियां।