आपके पहलू की छाँव के सिवा और कोई
अपना नजर नहीं आता माँ
इस बेबसी भरे जीवन में एक तुम्हारे सिवा
हमारी भावनाओं को समझने वाला और कोई
अपना नजर नहीं आता माँ,
एक तुम ही हो माँ जो हर कदम हमारे जीवन
के हर उतार-चढ़ाव भरे समय में हमेशा हमारे
साथ खड़ी रहा करती हो माँ।
चाहे तुम कितनी भी तकलीफ से गुजरो मगर
कभी जाहिर नहीं होने देती हो माँ
जानते है कि हम तुम को बहुत परेशान करते हैं
इतनी बिमार होने के बाद भी तुम हमारी देखभाल
करती हो माँ,समझती नहीं हमें बोझ कभी हमारी
इतनी परवाह करती हो माँ,
दुनिया भले साथ न दे मगर तुम हमारे हर एक दुख
को समझती हो माँ,
माँ और पिता दोनों का फ़र्ज आप बखूबी निभाती
हो माँ,