न कर अभियान इतना धन पर तू बंदे
बाद मरने के साथ तेरे न जायेगा
रह जायेगा सब यहीं जग से तू
खाली हाथ जायेगा
न कर तेरा मेरा इतना तू बंदे बाद
मरने के साथ तेरे न जायेगा
आज जो तेरा है कल किसी और
का हो जायेगा,न कर अंहकार इस
तन पर बंदे बाद मरने के साथ तेरे
न जायेगा,
कंचन जैसी काया तेरी राख रूप
ले नीर में बह जायेगी,
न कर तू अपमान किसी का न बोल
कठोर वाणी बंदे बाद मरने
के तेरी मधुर वाणी की मधुरता से
याद तुझे किया जायेगा।
कर ले जग में कुछ ऐसा कर्म जब भी
तेरे कर्म को याद किया जाये।
तेरी अच्छाई से तुझे जग में
मशहूर किया जाये।