दुख हो सुख हो इनके अतिरिक्त भी जीवन है
हमारा ईश्वर हमारा सारथी और हमारा जीवन-दाता है
बाकी है तो ख़ुद में ख़ुद की तलाश जो कि ताउम्र से
जारी है और जारी रहेगी,दूसरों से क्या गिले शिकवे करना शिकायत हो जो भी ख़ुद से ही है जो भी खलिश सी दिल में
अभी बाकी है,दुनिया से झगड़ा कर कौन सी जंग जीत हासिल
करने की समझदारी है
वक्त मिला है तो ख़ुद के लिए थोड़ा वक्त निकाल कर ख़ुशी से
रहना सीखना जारी है
हमारे अतिरिक्त कोई गैर नहीं यहाँ ख़ुद को ख़ुद से मिलाना अभी बाक़ी है,
ख़ुद की तलाश का क्या है वो तो हर क्षण अपनी जारी है।