भाई की अनमोलता
वो रिश्ता बड़ा अनमोल है
वो करके कठिन परिश्रम करके
वो समझे अपनी बहन की हर खामोशी को
कभी एक पिता सा साया बन कर जिन्दगी
के तजुर्बे से रूबरू कराये।
कभी एक भाई होने का अपनी जिम्मेदारी को
बखूबी निभाये।
कभी न हमें सताये वो भाई है जो उदास चेहरे पर
भी ख़ुशी की लहर ले आये।
ये छाँव हमेशा हम पर बनी रहे भाई बहन का प्यार
हमेशा यूँ ही बरकरार रहे।