निकल न जाना दूर इतना भी अपने अति-आत्मविश्वास
के जहाज में सवार हो,
कि जब तुम आत्म-विश्वास की जमीं पर उतरो तो
ख़ुद से नजरें भी न मिला पाओ।
भरना उड़ान उतनी ही जितनी जरूरी हो कभी-कभी
ज्यादा ऊँचाई की उड़ान भी हानि पहुँचाती है।
निकल न जाना दूर इतना भी अपने अति-आत्मविश्वास
के जहाज में सवार हो,
कि जब तुम आत्म-विश्वास की जमीं पर उतरो तो
ख़ुद से नजरें भी न मिला पाओ।
भरना उड़ान उतनी ही जितनी जरूरी हो कभी-कभी
ज्यादा ऊँचाई की उड़ान भी हानि पहुँचाती है।
🌹इस दिल ने कभी किसी का बुरा नहीं चाहा ये बात और है कि हमें साबित करना नहीं आया🌹 View more posts