अपने अंतर्मन के बंद दरवाज़े को खोल कर देखों
बड़े से बड़े विकट सकंट का समाधान मौजूद है
अपने अंतर्मन की गहराई में झाँक कर तो देखों
मिट जाये सब दुख दर्द कभी ईश्वरीय भक्ति का
मरहम लगा कर तो देखों।
मिलेगी हार न कभी अपने अंतर्मन में अपने ईश्वर
को बसा कर तो देखों।
बहुत हुए इस जग पर मेहरबान एक दफा शीश ईश्वर
के आगे झुकाकर तो देखों।
मिले न ग़र जीवन में सुख तो कहना एक दफा ईश्वर
को अपने अंतर्मन में शामिल करके तो देखों।
जय श्री राधे कृष्णा 🙏🏻