जो हर इंसान के बेबसी भरे आंसू पोंछ उनकी खामोशी की आवाज़ बन उनके हक दिलाने की ताकत बन उनका सहारा बनती है क़लम,छोटी छोटी कमी हो या बड़े से बड़ा हुनर सामने लेकर आने की ताकत रखती है क़लम, धुँध में खोती ज़िन्दगी के हर पड़ाव प्रेम भाव,दुखद-भाव,सुखद-भाव हर भाषा में अल्फाज़ों को ढ़ला देने की ताकत रखती है क़लम,नफ़रतों, मजहबी भेदभाव को दिलों से मिटा कर हर दिल में शिष्टाचार उजागर करने की ताकत रखती है क़लम, वतन के हित हेतु हर देशप्रेमी में एक सच्चा फौजी बनने की ऊर्जा का संचार करने हेतु सबक सच्चाई ईमानदारी सशक्त दृढ़ता का सिखलाकर,
कोरे काग़ज़ पर एक नये सुनहरे अक्षरों में वर्णित हो इतिहास को आयाम देने के लिए प्रेरित करने की ताकत रखती है क़लम,