जीवन व्यतीत करना बहुत आसान है
भावात्मक होना बहुत असान है
हार से रूबरू होना भी बहुत आसान है
जीत की ख़ुशी मनाना भी बहुत आसान है
कभी कभी होता है सवाल अपने ही मन से
सब कुछ आसानी से होता है तो कठिन
क्या हैं,
मिलता है अक्सर अंतर्मन से यही जवाब
कठिन है उस आसानी को सरल बनाना,
जय श्री राधे कृष्णा 🙏🏻